शनिवार, 27 मार्च 2021

ग्रहों की शांति के लिए उपाय


🔥🌝 आइये होली पूर्णिमा की  रात 🌚 को अपने ग्रह की शांति ,शीघ्र विवाह हेतु ,रोग नाश हेतु धन लाभ हेतु ,व्यापार में सफलता श्री के लिए, किए गए कुछ विशेष प्रयोग करें।⤵️

🌎 *ग्रहों की शांति के लिए उपाय* 

🔥 होलिका दहन की रात उत्तर दिशा में *बाजोट (पटिए) पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल की ढेरी बनाएं। अब उस पर नवग्रह यंत्र स्थापित करें।* उस पर *केसर का तिलक करें, घी का दीपक लगाएं एवं नीचे लिखे मंत्र का जप करें। जप स्फटिक की माला से करें। जप पूरा होने पर यंत्र को पूजा स्थान पर स्थापित करें, ग्रह अनुकूल होने लगेंगे।


मंत्र- ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरान्तकारी भानु शशि भूमि-सुतो बुधश्च।

गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव: सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।।


👨🏻‍💻👩🏻‍💻 व्यापार में सफलता पाने का उपाय ⤵️


  एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में गेहूं के आसन पर स्थापित करें और सिंदूर का तिलक करें। अब मूंगे की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। 21 माला जप होने पर इस पोटली को दुकान में ऐसे स्थान पर टांग दें, जहां ग्राहकों की नजर इस पर पड़ती रहे। इससे व्यापार में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं।

🌷मंत्र- ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम:।


🎎 शीघ्र विवाह के लिए उपाय ⤵️

🔥होली की सुबह एक साबूत पान पर साबुत  सुपारी एवं हल्दी की गांठ शिवलिंग पर चढ़ाएं तथा पीछे पलटे बगैर अपने घर आ जाएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। जल्दी ही आपके विवाह के योग बन सकते हैं।


🤕 रोग नाश के लिए उपाय ⤵️

➡ अगर आप किसी बीमारी से परेशान हैं, तो इसके लिए भी होली की रात आप नीचे लिखे मंत्र का जाप तुलसी की माला से करें। इससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।

🌷मंत्र- ऊं नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा


4️⃣💰 धन लाभ के लिए उपाय ⤵️

🔥होली की रात चंद्रमा के उदय होने के बाद अपने घर की छत पर या खुली जगह, जहां से चांद नजर आए, वहां खड़े हो जाएं। फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें। अब दूध से चंद्रमा को अर्ध्य दें।

🌝💦 अर्ध्य के बाद सफेद मिठाई तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें। चंद्रमा से समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें। बाद में प्रसाद और मखानों को बच्चों में बांट दें। फिर लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्ध्य दें। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।अधिक जानकारी के लिए फ़ॉलो करें।

https://www.facebook.com/astrosunao/

आचार्य आशुकवि पङ्कज उमर

अंतराष्टीय शोधार्थी भारत 


ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

मंगलवार, 23 मार्च 2021

🍚भोजन करें 🔶 📖 *गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें* 🔶 *सुबह नहाने के बाद पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करके 🟡तिलक करें l* 🔶🍲 *भोजन से पहले 📕 श्रीमद्भगवद्गीता गीता के 15 अध्याय का पाठ करें l* 🔶 ◾ *काले रंग में फिटकरी बाँध कर घर में या दुकान पर लटका दें l* 🔶 घर के पुरुष काम धंधे पर गए हो तो 👩🏻‍🦱👩🏻 *बहनों को चाहिए कि श्रीमद्भगवद्गीता के 11 अध्याय का 40 वा श्लोक 108 बार पाठ करें l* ( केवल अर्थ - अर्थ भी पढ़ सकते हैं l) 🔶 भगवान के सामने देखें और *आज्ञा चक्र पर ♦️तिलक करके और भगवान को वहां देखते हुए 'श्री हरि' 'श्री हरि' का जप करें और भगवान से प्रार्थना करें कि कर्ज उतर जाएं l*👏🏻👏🏻 🔶 *थोड़ा कर कसर से रहे l* 🔶 मंगलवार को मंगल के लाल तारे को 🪔 दीया दिखाएं और *यह मंगल स्तुति बोलें*👏🏻👏🏻⤵️ 🌸🌸 *'ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।* *कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।। ॐ मंगलायें नमः ll ॐ मंगलायें नमः ll* आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

 आइये  कर्जा उतारने के प्रयोग को सिद्ध करे।

🔶 *मंगलवार या रविवार बिना नमक का 🍚भोजन करें 

 🔶 📖 *गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें*

🔶 *सुबह नहाने के बाद पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करके 🟡तिलक करें l* 

🔶🍲 *भोजन से पहले 📕  श्रीमद्भगवद्गीता गीता के 15 अध्याय का पाठ करें l*

🔶 ◾ *काले रंग में फिटकरी बाँध कर घर में या दुकान पर लटका दें l*

🔶 घर के पुरुष काम धंधे पर गए हो तो 👩🏻‍🦱👩🏻 *बहनों को चाहिए कि  श्रीमद्भगवद्गीता के 11 अध्याय का 40 वा श्लोक 108 बार पाठ करें l* ( केवल अर्थ - अर्थ भी पढ़ सकते हैं l) 

🔶 भगवान के सामने देखें और *आज्ञा चक्र पर ♦️तिलक करके और भगवान को वहां देखते हुए 'श्री हरि' 'श्री हरि' का जप करें और भगवान से प्रार्थना करें कि कर्ज उतर जाएं l*👏🏻👏🏻

🔶 *थोड़ा कर कसर से रहे l*

🔶 मंगलवार को मंगल के लाल तारे को 🪔 दीया दिखाएं और *यह मंगल स्तुति बोलें*👏🏻👏🏻⤵️

🌸🌸 *'ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।* *कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।। ॐ मंगलायें नमः ll ॐ मंगलायें नमः ll*

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

मंगलवार, 16 मार्च 2021

जरा सुनिये रात को डरावने और बुरे सपने आते हो तो क्या करें ?......................



 

 विभिन्न उपाय दिए जा रहे हैं जिसको जो उपाय अनुकूल पड़ें, वे करें

* मंत्र पढ़े अथवा एक माला करें ॐ नमो नंदीश्वराए 

* रात्रि को सोने से पूर्व ओम का गुंजन करके सोए 

* सोने से पहले  हरे नमः का जप करें, तकिए के नीचे  मोरपंख रखकर सोए , सराने फिटकरी का टुकड़ा रख दे l

  भगवान और गुरुदेव का सुमिरन करते हुए ॐ ऋषिकेशाय नमः 

* दूध पानी शहद मिलाकर शिवलिंग पर  महा महामृत्युंजय मंत्र पढ़ते हुए अभिषेक करने से रात को देखे बुरे सपने का सत्य होने का डर दूर हो जाता है ल

अधिक जानकारी के लिए हमे फॉलो करे -  

https://www.sulekha.com/acharya-ashukavi-pankaj-umar

https://astrojano.blogspot.com/

https://www.facebook.com/astrosunao

https://astrojano.blogspot.com/

https://www.instagram.com/acharyashukavipankaj/

https://www.linkedin.com/.../achary-ashukavi-pankaj-umar.../

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

गुरुवार, 11 मार्च 2021

महाशिवरात्रि में संतान प्राप्ति के लिए एक प्रयोग करे .............

 


* महाशिवरात्रि की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करें। 

* इसके बाद गेहूं के आटे से 11 शिवलिंग बनाएं। 

* अब प्रत्येक शिवलिंग का शिव महिम्न स्त्रोत से जलाभिषेक करें। 

* इस प्रकार 11 बार जलाभिषेक करें। उस जल का कुछ भाग प्रसाद के रूप में ग्रहण करें।

* यह प्रयोग लगातार 21 दिन तक करें। गर्भ की रक्षा के लिए और संतान प्राप्ति के लिए गर्भ गौरी रुद्राक्ष भी धारण करें। 

नोट -- इसे किसी शुभ दिन शुभ मुहूर्त देखकर धारण करें।

इसकी  विधिवत जानकारी शुभ मुहूर्त में धारण करने के विषय में जानकारी के लिए 

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

https://atthistime.in/veagtlxv3f6weiqo/

महाशिवरात्रि में आमदनी बढ़ाने के लिए एक प्रयोग करे

 


सर्वप्रथम  महाशिवरात्रि पर घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और उसकी विधिवत पूजा करें। इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जाप करें-

ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं

* प्रत्येक मंत्र के साथ बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं। 

* बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें। 

*अंतिम 108 वां बिल्वपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद निकाल लें 

* तथा उसे अपने पूजन स्थान पर रखकर प्रतिदिन उसकी पूजा करें। 

 ऐसा करने से व्यक्ति की आमदनी में अद्भुत इजाफा होता है।

पूजन की विधिवत जानकारी के लिए - https://www.facebook.com/astrosunao/

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

https://atthistime.in/f1dhyoavlhpfwfpy

 शिवरात्रि  (11 मार्च, गुरुवार) का दिन कुछ खास है, आइये जाने  किस धातु के बने शिवलिंग की पूजा करने से कौन-सा फल मिलता है ??

वैसे तो भगवान शिव का अभिषेक हमेशा करना चाहिए, यह दिन भगवान शिवजी  का विशेष रूप से प्रिय माना जाता है। कई ग्रंथों में भी इस बात का वर्णन मिलता है। भगवान शिव का अभिषेक करने पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है मनोकामना पूरी होती है। धर्मसिन्धू के दूसरे परिच्छेद के अनुसार,अगर किसी खास फल की इच्छा हो तो भगवान के विशेष शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। 

1⃣ सोने के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सत्यलोक (स्वर्ग) की प्राप्ति होती है ।

2⃣ मोती के शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों का नाश होता है।

3⃣ हीरे से निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करने से दीर्घायु की प्राप्ति होती है ।

4⃣ पुखराज के शिवलिंग पर अभिषेक करने से धन-लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।

5⃣ स्फटिक के शिवलिंग पर अभिषेक करने से मनुष्य की सारी कामनाएं पूरी हो जाती हैं ।

6⃣ नीलम के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सम्मान की प्राप्ति होती है ।

7⃣ चांदी से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से पितरों की मुक्ति होती है ।

8⃣ ताम्बे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से लम्बी आयु की प्राप्ति होती है ।

9⃣ लोहे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश होता है ।

🔟 आटे से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों से मुक्ति मिलती है ।

11 मक्खन से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने पर सभी सुख  प्राप्त होते हैं ।

12  गुड़ के शिवलिंग पर अभिषेक करने से अन्न की प्राप्ति होती है ।

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

https://atthistime.in/piro5eemvr52sjln/


आइये महाशिवरात्रि में समस्त कालसर्प दोष का नाश करे

 आइये महाशिवरात्रि में समस्त कालसर्प दोष  का नाश करे


इसके लिए आप पहले ये जाने की कुंडली में कोन सा कालसर्प दोष है 

कालसर्प दोष मुख्य रूप से 12 प्रकार का होता है,इसका निर्धारण जन्म कुंडली देखकर ही देखा  जा सकता है। प्रत्येक कालसर्प दोष के निवारण के लिए अलग-अलग उपाए हैं। यदि आप जानते हैं कि आपकी कुंडली में कौन का कालसर्प दोष है तो उसके अनुसार आप महाशिवरात्रि पर उपाए कर सकते हैं। कालसर्प दोष के प्रकार व उनके उपाए इस प्रकार हैं-

 🐍 1.अनन्त कालसर्प दोष 

 -अनन्त कालसर्प दोष होने पर शिवरात्रि पर एकमुखी,आठमुखी अथवा नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

 -यदि इस दोष के कारण स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है,तो महाशिवरात्रि पर रांगे(एक धातु)से बना सिक्का नदी में प्रवाहित करें।

🐍 2.कुलिक कालसर्प दोष 

-कुलिक नामक कालसर्प दोष होने पर दो रंग वाला कंबल अथवा गर्म वस्त्र दान करें।

-चांदी की ठोस गोली बनवाकर उसकी पूजा करें और उसे अपने पास रखें।

🐍 3. वासुकि कालसर्प दोष 

- वासुकि कालसर्प दोष होने पर रात को सोते समय सिरहाने पर थोड़ा बाजरा रखें और सुबह उठकर उसे पक्षियों को खिला दें।

- महाशिवरात्रि पर लाल धागे में तीन, आठ या नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

🐍 4. शंखपाल कालसर्प दोष

- शंखपाल कालसर्प दोष के निवारण के लिए 400 ग्राम साबुत  बादाम बहते जल में प्रवाहित करें।

- महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।

🐍 5. पद्म कालसर्प दोष

- पद्म कालसर्प दोष होने पर महाशिवरात्रि से प्रारंभ करते हुए 40 दिनों तक रोज सरस्वती चालीसा का पाठ करें।

- जरूरतमंदों को पीले वस्त्र का दान करें और तुलसी का पौधा लगाएं।

🐍 6. महापद्म कालसर्प दोष

- महापद्म कालसर्प दोष के निदान के लिए हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड का पाठ करें।

- महाशिवरात्रि पर गरीब, असहायों को भोजन करवाकर दान-दक्षिणा दें।

🐍 7. तक्षक कालसर्प दोष

- तक्षक कालसर्प योग के निवारण के लिए 11 नारियल बहते हुए जल में प्रवाहित करें।

- सफेद कपड़े और चावल का दान करें।

🐍 8. कर्कोटक कालसर्प दोष

- कर्कोटक कालसर्प योग होने पर बटुकभैरव के मंदिर में जाकर उन्हें दही-गुड़ का भोग लगाएं और पूजा करें।

- महाशिवरात्रि पर शीशे के आठ टुकड़े नदी में प्रवाहित करें।

🐍 9. शंखचूड़ कालसर्प दोष

- शंखचूड़ नामक कालसर्प दोष की शांति के लिए महाशिवरात्रि की रात सोने से पहले सिरहाने के पास जौ रखें और उसे अगले दिन पक्षियों को खिला दें।

- पांचमुखी, आठमुखी या नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

 🐍 10. घातक कालसर्प दोष

- घातक कालसर्प के निवारण के लिए पीतल के बर्तन में गंगाजल भरकर अपने पूजा स्थल पर रखें।

- चार मुखी, आठमुखी और नौ मुखी रुद्राक्ष हरे रंग के धागे में धारण करें।

🐍 11. विषधर कालसर्प दोष

- विषधर कालसर्प के निदान के लिए परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर नारियल लेकर एक-एक नारियल पर उनका हाथ लगवाकर बहते हुए जल में प्रवाहित करें।

- महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के मंदिर में जाकर यथाशक्ति दान-दक्षिणा दें।

 🐍 12. शेषनाग कालसर्प दोष

- शेषनाग कालसर्प दोष होने पर महाशिवरात्रि की पूर्व रात्रि को लाल कपड़े में थोड़े से बताशे व सफेद फूल बांधकर सिरहाने रखें और उसे अगले दिन सुबह उन्हें नदी में प्रवाहित कर दें।

कुंडली में कालसर्प दोष के प्रकार जानने के लिए  सम्पर्क करे --7668319977

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

 महाशिवरात्रि पर पुत्र प्राप्ति ,वाहन सुख ,सुंदर पत्नी प्राप्ति, अनपूर्णा आशीष , वस्त्र सुख , आयुवर्धक , प्राप्ति हेतु आइये जाने शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को कौन-सा फूल चढ़ाने से यह लाभ मिलता है-

🌷 1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।

🌷 2. चमेली के फूल से पूजन करने पर वाहन सुख मिलता है।

🌷 3. अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।

🌷 4. शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।

🌷 5. बेला के फूल से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।

🌷 6. जूही के फूल से भगवान शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।

🌷 7. कनेर के फूलों से भगवान शिव का पूजन करने से नए वस्त्र मिलते हैं।

🌷 8. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।

 🌷 9. धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।

🌷 10. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजन में शुभ माना गया है।

🌷 11. दूर्वा से भगवान शिव का पूजन करने पर आयु बढ़ती है।

नोट--  भगवान शिव को बिना स्वार्थ वश ये सभी चीजे अपर्ण करने वालो को सर्व सिद्धि प्राप्त होती है

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली


महाशिरात्रि पर निर्जला उपवास आसानी से कैसे करें आइये जाने ?



🌹सुबह सूर्योदय से पहले- पहले भरपेट पानी पी लें।

🌹अगर घर मे देशी गाय का घी है तो सूर्योदय से पहले ही 25 से 50 ग्राम गुनगुने पानी के साथ ले लें। इससे भूख-प्यास की उग्रता कम होगी, व्रत करने में आसानी होगी।

🌹सूर्योदय से पहले नींबू व मिश्री मिलाकर पानी पी ले तो प्यास कम लगेगी।

🌹दोपहर या शाम के समय मुल्तानी मिट्टी शरीर पर लगाकर आधा या एक घण्टे रखकर स्नान करें तो प्यास नही सताएगी। मुल्तानी में अगर पलाश के पाउडर अथवा छाछ, नीबू मिला ले अथवा इसमे से कोई भी एक चीज मिला ले तो प्यास नही सताएगी।

🌹अनावश्यक घर से बाहर न जाये, भागदौड़ न करें जिससे पसीना न बहे  । जितना कम पसीना बहेगा उतनी प्यास कम लगेगी, सम्भव हो तो मौन रखें, जप ध्यान करें , सत्संग सुनें , शास्त्र पढ़ें।

🌹दूसरे दिन व्रत तोड़ने की विधि:-🌹

🌹 दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके अपना जप का नियम करके फिर सूर्य को अर्ध्य देकर फिर व्रत तोड़ें ।

🌹7 भुने हुए चने को बीच से तोड़कर कुल 14 टुकड़े हाथ मे लेकर खड़े हो जाये |

(14 टुकड़ों को ) एक टुकड़ा आगे एक पीछे फेंकते जाएं, कि मेरे समस्त पाप संतापों का नाश हो, अंतःकरण शुद्ध हो ॐ ॐ ॐ

🌹कुछ भुने हुए चने खा लें, जिससे जमा हुआ कफ चने के साथ शरीर से बाहर आ जाये ।

🌹उसके बाद गुनगुने पानी मे नीबू की शिकंजी (सेंधा नमक भी अल्प मात्रा में डालें) बनाकर पियें ।

🌹एक डेढ़ घण्टे बाद हुत पतली मूँग (बगैर मिर्च मसाले के हल्दी -धनिया डालकर) अथवा मूंग का पानी एक चम्मच घी डालकर खाएं ।

🌹पूरे दिन गुनगुना पानी ही पियें तो अच्छा होगा , कोई भी भारी चीज न खाएं, पूरा दिन मूँग ही खाएं तो अतिउत्तम होगा ।

🔹नॉट : आप स्वस्थ हैं तो निर्जला रखिये यह सर्वोत्तम होगा, आपको पूरा पुण्य भी मिलेगा, अगर आपका स्वास्थ्य /उम्र निर्जला रखने की अनुमति नही दे रहा है (आप मधुमेह, उच्च रक्तचाप के रोगी हैं)  तो सजला रखिये, अगर सजला भी नहीं रख सकते तो केवल दूध पर रहिये, अगर यह भी सम्भव नहीं तो फल और दूध पर रहिये ।

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

मंगलवार, 9 मार्च 2021

 महाशिवरात्रि पर आइये जाने शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को कौन सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से क्या फल मिलता है-

1. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है। सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जल द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है।

  2. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिला दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।

 3. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।

 4. शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।

 5. शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है।

 6. यदि शारीरिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करे तो उसकी कमजोरी दूर हो सकती है।

अगर कुछ भी सम्भव नहीं है तो श्रद्धा सुमन शुद्ध जल से ही शिव जी का अभिषेक करे और अभिषेक किये हुए जल को अपने सर पे स्पर्श करे!


नोट- किसी भी द्रव्य को अभिषेक करते समय उसके धार टूटने नहीं चाहिए इसका ध्यान रखना अत्यंत जरूरी होता है इसका वैज्ञानिक कारण यह है शिवलिंग में रेडियोएक्टिव के तत्व होते हैं। भारत का रेडियोएक्टिविटी का नक्शा उठा लें, तो हैरान हो जाएंगे ! भारत सरकार के नुक्लियर रिएक्टर के अलावा सभी ज्योतिर्लिंगों के स्थानों पर सबसे ज्यादा रेडिएशन पाया जाता है।

शिवलिंग और कुछ नहीं बल्कि न्यूक्लियर रिएक्टर्स ही हैं, तभी तो उन पर जल चढ़ाया जाता है ताकि वो शांत रहे। इसके अलावा शिवलिंग पर चढ़ा पानी भी रिएक्टिव हो जाता है इसीलिए तो जल निकासी नलिका को लांघा नहीं जाता। भाभा एटॉमिक रिएक्टर का डिज़ाइन भी शिवलिंग की तरह ही है। शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ जल नदी के बहते हुए जल के साथ मिलकर औषधि का रूप ले लेता है। तो सोचिये हमे कितना लाभ होगा !

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली


 महाशिवरात्रि के तिथि पे आइये कुबेर से आशीष प्राप्त करे और बैंक, कोष संरक्षण ,फाइनेन्स में सफलता हेतु ,रात में किसी शिव मंदिर में १०८ दीपक जलाएं । शिव पुराण के अनुसार कुबेर देव ने पूर्व जन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रोशनी की थी इसी वजह से अगले जन्म में वे देवताओं के कोषाध्यक्ष बने। यह प्रयोग ११ मार्च की रात्रि में करना है । 

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली



 महाशिवरात्रि के तिथि में आइये अपनी वैवाहिक जीवन की समस्याएं को दूर करे इस दिन किसी सुहागिन को सुहाग का सामान उपहार में दें । सुहाग का सामान जैसे - लाल साड़ी, लाल चूडियां, कुम -कुम आदि। इससे  पति -पत्नी के आपस में प्रेम, सरलता ,आकर्षण सहजता आदि गुण उत्पन्न होते है ये  उपाय  11 मार्च  12  मार्च दोनों तिथियों में किया जा सकता है ।

https://atthistime.in/nwmyirnb7abfjtf6/

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली


रविवार, 7 मार्च 2021

Happy women's day

 


अखिल भारतीय सुविचार सुप्रेरणा शोध संस्थान की तरफ से समस्त नारी शक्ति को नमन

"नारी शक्ति जागृत सदा जिनका नही बयान"

हमारे साथ हमारा सहयोग करने वाली सभी नारियो को संस्थान के वार्षिक उत्सव पे रानी चेन्नमा पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की जाती है।

नोट:- कोविड की वजह से 2020 के श्रृंखला में पुरस्कार से वंचित मेरी नारी शक्ति को इस बार दो बार सम्मान किया जायेगा। जिसकी सूचना आपके व्यक्तिगत नंबर पे दे दिया जायेगा और एक आग्रह हम ओर करना चाहते है जो भी बहन सम्मान के लिये आये कृपया साथ मे अपने माता पिता को भी लाये क्यो की ये सम्मान हम उनके हाथों दिलाना चाहते है,सूची इस प्रकार है।

Beena gupta Mumita,ankita, sweta, CA Darshika Agrawal, Dipti Gupta, Beena Omar, Poonam Gupta, preeti singh, Karishma Khanna Priyadarshi, varsha, tanya  sudeep, sushma, preeti Priti Singh, Shail Mishra, Shail Umar, Ekta Ratna, Adv Anjali Pandey, Roji Gupta, Vinita Rai, Parul Gupta , preeti omar, shail gupta, pinki  singh, archna singh, varsha deepak, tanya, manju gupta.

Women's day हम कुछ खास करेंगें


 अब संस्थान किन्नरों को भी करेंगी सम्मान और उन्हें भी रोजगार देने का साधन बनाने की संकल्प लेता है। आप सभी हमे सहयोग करें। जो नारी सुरक्षा मंच के संस्थापक सुश्री विनीता रॉय , श्रीमती बीना गुप्ता, CA दर्शिकाअग्रवाल, सुश्री दीप्ती गुप्ता, सुश्री अंजलि पांडेय ,सुश्री स्वेता गुप्ता, श्रीमती शैल मिश्रा, श्रीमती शैल गुप्ता , श्रीमती करिश्मा खन्ना, श्रीमती सिमरन राजपूत,सुश्री सलोनी, सुश्री सुदीप, सुश्री पूजा आदि सभी ने ये निर्णय लिया। ओर इन सभी के निर्णय को पूर्ण करने की जिम्मेदारी हम ले रहे है,क्यो की नारी नर के बिना नारायणी नही हो सकती। उदाहरण माँ सरस्वती को ज्ञान प्रदान करने के लिए लेखनी की जरूरत है तो ब्रह्मा जी है लक्ष्मी माँ को धन के लिए पालन पोषण हेतु श्री विष्णु चाहिए और शक्ति को संघार करने के लिए शिव चाहिए इसलिए ठीक उसी प्रकार संस्थान में नारी सुरक्षा को चलाने के लिए मैने जिम्मेदारी लिया है।

आचार्य आशुकवि पङ्कज उमर

अन्तराष्ट्रीय शोधार्थी भारत

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

अखिल भारतीय सुविचार सुप्रेरणा शोध संस्थान (सचिव)

Woman's Day special gift...........

 


हमारी संस्थान एक प्रतियोगिता ऑनलाइन कराने जा रही है जिसमे हम सर्वश्रेष्ठ बहू का एवं सर्वक्षेष्ठ सासु माँ की घोषणा करेंगे हर जिलो से एक सर्वश्रेष्ठ बहु ओर सासु माँ का पुरस्कार दिया जाएगा और साथ मे 501 का नगद पुरस्कार, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आपको सर्व प्रथम आपको सासु माँ के साथ एक 2 मिनट का vedio शूट करना होगा जिसमें आपको सासु मॉं को वृद्धावस्था में होने वाले सावधानियो से अवगत कराना होगा और  उन्हें स्वस्थ्य रहने की कला सिखाये ओर सासु मॉं  बहु को गृहस्थी को सरल मजबूत बनाने की कला सिखाये  इस विषय पे vedio बनाये ओर संस्थान के व्हाट्सअप नंबर 7668319977 या  abssss.org@gmail. com पर भेज दे भेजने का अंतिम तिथि 31 मार्च है। vedio के साथ अपना आधार कार्ड और एक फोटो जरूर भेजे ।

अखिल भारतीय सुविचार सुप्रेरणा शोध संस्थान

संस्थापक व महासचिव

आइये एकादशी व्रत के लाभ ले

 


➡ *08 मार्च 2021 सोमवार को शाम 03:45 से 09 मार्च, मंगलवार को शाम 03:02 तक एकादशी है ।*

विशेष - 09 मार्च, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

 आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

गुरुवार, 4 मार्च 2021

आइये घर के सदस्य की मृत्यु पर 1 प्रयोग करे


आइये घर के सदस्य की मृत्यु पर 1 प्रयोग करे गर घर में किसी की मृत्यु हो गई हो तो रोज 12 दिन तक घर की छत पे एक कटोरी में दूध और एक कटोरी में पानी रख के आयें दूसरे दिन सुबह वो पानी और दूध पीपल के मूल में ड़ाल दें ऐसा 12 दिन करने से जिसकी मृत्यु हुई है उसकी आत्मा को शान्ति मिलती है उनका आशीर्वाद घर वालों को मिलता है ।

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

मंगलवार, 2 मार्च 2021

आइये आज मंगलवार की चतुर्थी इस महा योग पर अपने कर्जो से मुक्ति पाये

 


आइये आज मंगलवार की चतुर्थी इस महा योग पर अपने कर्जो से मुक्ति पाये मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें।

🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-
*1) ॐ मंगलाय नमः*
*2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*
*3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*
*4) ॐ धन प्रदाय नमः*
*5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*
*6) ॐ महा कायाय नमः*
*7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*
*8) ॐ लोहिताय नमः*
*9) ॐ लोहिताक्षाय नमः*
*10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः*
*11) ॐ धरात्मजाय नमः*
*12) ॐ भुजाय नमः*
*13) ॐ भौमाय नमः*
*14) ॐ भुमिजाय नमः*
*15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः*
*16) ॐ अंगारकाय नमः*
*17) ॐ यमाय नमः*
*18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः*
*19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः*
*20) ॐ वृष्टि हराते नमः*
*21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः*
ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..
3️⃣ *फिर 🌎धरती पर अर्घ्य देना चाहिए l*
🌎 *धरती माता को अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :⤵️-*
🌷🌷 *भूमि पुत्रो महा तेजा*
*कुमारो रक्त वस्त्रका*
*ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम*
*ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे*
➡️ *हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..*
आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर
अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत
ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु

 🌷 *आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु एक प्रयोग सीखे..👩🏻 माताएँ-बहनें रोज स्नान के बाद पार्वती माता का स्मरण करते-करत...