अब संस्थान किन्नरों को भी करेंगी सम्मान और उन्हें भी रोजगार देने का साधन बनाने की संकल्प लेता है। आप सभी हमे सहयोग करें। जो नारी सुरक्षा मंच के संस्थापक सुश्री विनीता रॉय , श्रीमती बीना गुप्ता, CA दर्शिकाअग्रवाल, सुश्री दीप्ती गुप्ता, सुश्री अंजलि पांडेय ,सुश्री स्वेता गुप्ता, श्रीमती शैल मिश्रा, श्रीमती शैल गुप्ता , श्रीमती करिश्मा खन्ना, श्रीमती सिमरन राजपूत,सुश्री सलोनी, सुश्री सुदीप, सुश्री पूजा आदि सभी ने ये निर्णय लिया। ओर इन सभी के निर्णय को पूर्ण करने की जिम्मेदारी हम ले रहे है,क्यो की नारी नर के बिना नारायणी नही हो सकती। उदाहरण माँ सरस्वती को ज्ञान प्रदान करने के लिए लेखनी की जरूरत है तो ब्रह्मा जी है लक्ष्मी माँ को धन के लिए पालन पोषण हेतु श्री विष्णु चाहिए और शक्ति को संघार करने के लिए शिव चाहिए इसलिए ठीक उसी प्रकार संस्थान में नारी सुरक्षा को चलाने के लिए मैने जिम्मेदारी लिया है।
आचार्य आशुकवि पङ्कज उमर
अन्तराष्ट्रीय शोधार्थी भारत
ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली
अखिल भारतीय सुविचार सुप्रेरणा शोध संस्थान (सचिव)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें