महाशिवरात्रि के तिथि पे आइये कुबेर से आशीष प्राप्त करे और बैंक, कोष संरक्षण ,फाइनेन्स में सफलता हेतु ,रात में किसी शिव मंदिर में १०८ दीपक जलाएं । शिव पुराण के अनुसार कुबेर देव ने पूर्व जन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रोशनी की थी इसी वजह से अगले जन्म में वे देवताओं के कोषाध्यक्ष बने। यह प्रयोग ११ मार्च की रात्रि में करना है ।
आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर
अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत
ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें