शुक्रवार, 5 जून 2020

05 जून ग्रहण से ग्रह दोष उपाय

05 जून का उपछाया ग्रह के ग्रह दोष उपाय
पिछले सूर्य ग्रहण व चन्द्र ग्रहण से कोरोना का प्रकोप परन्तु 05 जून का चन्द्र ग्रहण उतना भयानक नही 21 जून सूर्य ग्रहण भयानक होगा विश्व युद्ध होने की संभावना भी हो सकती है वस्तुतः एक मास में 3 ग्रहण किसी भी प्रकार से हमारे लिए अच्छा नही है स्थिति भयानक बनी रहेंगी लगभग ग्रहण के तीन महिने बाद तक आइये इसके संकट को कुछ कम करे।
🌷 *ग्रहण समाप्त होने पर जिन ग्रह से जुड़े दोष एवं आर्थिक उत्पन्न तंगी दूर करने के लिए आइये कुछ करे।*
🙏🏻 *कहा जाता है कि कुछ खास चीजों को यदि नहाने के पानी में डाल लिया जाए तो ग्रहों से जुड़े दोष दूर होते हैं और साथ ही, उम्र बढ़ती है व आर्थिक तंगी भी दूर होती है। आईए जानते हैं  ज्योतिष और लक्ष्मी योग  नाम के ग्रंथ में बताए गए कुछ खास उपायों को ..*
👉🏻 *पानी में इलायची या केसर डालकर नहाने से आर्थिक तंगी दूर होती है ।*
👉🏻 *पानी में दूध मिलाकर नहाने से शक्ति मिलती है और उम्र भी बढ़ती है ।*
👉🏻 *पानी में रत्न डालकर नहाने से आभूषणों की प्राप्ति होती है ।*
👉🏻 *पानी में तिल डालकर नहाने से महालक्ष्मी की कृपा मिलती है ।*
👉🏻 *पानी में थोड़ा दही मिलाकर नहाने से संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है ।*
👉🏻 *घी डालकर नहाने से आयु बढ़ती है और शरीर स्वस्थ रहता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु

 🌷 *आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु एक प्रयोग सीखे..👩🏻 माताएँ-बहनें रोज स्नान के बाद पार्वती माता का स्मरण करते-करत...