शुक्रवार, 5 जून 2020

ग्रहण में गर्भवती स्त्री का हो सुरक्षा


05 जून के चन्द्र ग्रहण में नही लगेगा सूतक  फिर भी  गर्भवती महिलाओं को रखना चाहिए कुछ सावधानियां
1- ग्रहण काल मे सोना नही है, करे नेत्रोउपनिषद का पाठ।
2- ग्रहण काल मे तुलसी के पत्तो/ देशी गाय के गोबर  से उदर का बनाये रक्षा कवच । ग्रहण काल समाप्त होने पे तुलसी के पत्ति को प्रसाद रूप में ग्रहण करें।
3- ग्रहण के दिन महिलाओं का कोई भी पत्ती ,फूल नही तोड़ना चाहिये।
4- सुई , सब्जी काटना ,सिलाई मशीन चलाना मशीन चलाना वर्जित है।
5- ग्रहण काल मे ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का 80 माला जप करते हुए घृत से दृष्टिपात करते हुए उस घृत को गर्भिणी स्त्री को पिलाने से व साथ मे नारायण कवच का पाठ करने पर उसका गर्भ कभी नष्ट नहीं होता ,दोष नहीं होता और तो ओर बहुत प्रकांड विद्वान पुत्र को जन्म देती है।अतः इसका जरूर लाभ ले स्त्री के अलावा कोई भी संकल्प करके उसे मंत्रित कर पिला सकता है हमारे यहाँ यह सुविधा दिल्ली और लखनऊ वालो को दिया जायेगा ।
आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर
अन्तराष्ट्रीय शोधार्थी भारत
ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु

 🌷 *आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु एक प्रयोग सीखे..👩🏻 माताएँ-बहनें रोज स्नान के बाद पार्वती माता का स्मरण करते-करत...