Happy international nurses day .
....
अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस 12 MAY पे भारत ही अन्य देशों के सभी नर्सो को सम्मान करेंगी जो कोविड-19 कोरोना संक्रमण में अपने जान जोखिम में डाल के हमारा देश का सबसे बड़ा सेवा कर रही है जिसके लिए हमारी टीम सदैव आज के नर्सो का ऋणी रहेगा संस्था नारी सुरक्षा मंच के द्वारा जब हमारा देश कोविड-19 से विजय प्राप्त कर लेगा उसके बाद संस्था द्वारा सम्पूर्ण नर्सो का सम्मान किया जायेगा इसके लिए जल्द ही सभी हॉस्पिटल में नर्सो की सूचि प्राप्त करने हेतु आदेश दिए जायेंगे कंपनी इसके लिए अखिल भारतीय सुविचार सुप्रेरणा शोध संस्थान को कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए उनके इस शोभनीय सेवा कार्य को स्वीकार करते हुए तन मन धन से संस्था के साथ इस कार्य को पूरा करने का संकल्प लेते है भारत ही नही अन्य देश मे भी संस्थान द्वारा इस फैसले को सुनाते हुए संस्थान के संस्थापक आचार्य आशुकवि पंकज उमर जी ,अध्यक्ष श्री दिनेश जी , उपाध्यक्ष CA विकास मिश्रा जी , CA दर्शिका अग्रवाल जी ,दीप्ती गुप्ता जी , पूनम गुप्ता जी , श्रीमती बीना गुप्ता जी , सुश्री विनीता जी ,अंजलि पांडेय जी शैल मिश्रा जी,सभी ने इस निर्णय में अपने बाते रखी और इस समारोह की सम्पूर्ण रुपरेखा तैयार की सभी जिलों में उन्हें सम्मानित करने हमारे टीम स्वयं जाएगी जो भी इस सम्मान समारोह में सेवा करना चाहता है, वो संपर्क करे।
Contact no 7668319977
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें