नही डरना उपछाया है इस बार का चंद्र ग्रहण।
🌘कल 05 जून को लगने वाला चंद्रग्रहण एक उपछाया ग्रहण होगा । उपछाया ग्रहण में सूतक व ग्रहण के नियम पालनीय नही है । कोई भी कार्य करने में प्रतिबंन्ध नही है । आप हर दिन की भांति अपना समस्त कार्य अपने दिनचर्या की भांति ही करे चंद्रग्रहण 5 जून को रात 11:15 बजे से शुरू होगा तथा रात 02:34 बजे समाप्त हो जाएगा।
आइये ग्रहण में क्या करें इसके बारे में जाने:-
इस बीच जप ध्यान का लाभ ले सकते है । ओर आप अगर चंद्रमा के मंत्र ॐ सोमाय नमः सिद्ध करना चाहते है तो ग्रहण काल मे कर सकते है।
अगर आप चाहते है की आपका बच्चा या पड़ोस का बच्चा बहुत मंद बुद्धि का है बुद्धू है उसे आप बुद्धिमान, ज्ञानी
बनाना चाहते है वो ग्रहण काल मे 80 माला ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जप देशी गाय के घृत अर्थात घी में देखते हुए पूरी संख्या का जप करे फिर उसे उस बच्चे को पिला दे गजब का लाभ होता है आपके सुविधा के लिए हमारे दिल्ली ,लखनऊ में मेरे द्वारा उस जप के मंत्रित घृत प्राप्त कर सकते है प्रसाद रूप में इसके लिए 05 जून रात्रि 06:00 तक हमे सूचना देंदे क्यो की इसमें संख्या भी निर्धारित ओर उनके नाम से संकल्प लिया जाये।
==आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर
अन्तराष्ट्रीय शोधार्थी भारत
ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली
अखिल भारतीय सुविचार सुप्रेणा शोध संस्थान (संस्थापक )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें