शुक्रवार, 7 मई 2021

सन्तान प्राप्ति का उपहार

 सन्तान प्राप्ति का उपहार


ग्रह दोष , कंसीव करने में समस्या, बार- बार  मिसकैरेज होने पर आदि समस्या होने पर ये प्रयोग अत्यंत लाभकारी है 

1- शुक्र तारा दर्शन करें ये संध्या समय मे बहुत चमत्कता हुआ तारा होता है।

2- घर मे कुलदेवता ओर पितृ के नाम से 2 दीपक जलाये घर के किसी भी जगह

3- सप्त नदी,पंच वृक्ष, गो धुली ,चंदन, रोली, कुमकुम,पञ्च पुष्प निर्मित तिलक

4- गुगुल /कपूर/गो देशी घी/शहद का धूप करे अपने बेडरूम व अन्य जगह जहाँ आप ज्यादा समय बिताते हैं। इसे कपूरदानी में जलाना है।

5- पति पत्नी की अपने हाथ से श्रृंगार की वस्तुयें शुक्रवार को शुक्र होरा में अपने साथ दिलाये।

6- पति पत्नी को अपने हाथ से सिंदूर उत्तर दिशा में लगाये ,ओर शुक्रवार को श्रींगार की वस्तुये की दो प्रति साथ खरीद के लाये ओर दूसरे शुक्रवार को किसी सौम्य माँ दुर्गा की मंदिर में अर्पित करे पति पत्नी दोनों ।

7- घर में प्रयोग होने वाले नमक चूल्हे के लेफ्ट साइड 180 अंश पे  काँच के बर्तन में रखे और नमक सदा शुक्र होरा में ही खरीदे।

8- बेडरूम में श्री कृष्ण के बाल छवि की फ़ोटो जरूर लगाये तथा डूबता हुए जहाज,सूर्य,युद्ध, शिकार करते हुए पशु,पूर्वजो के फोटो , भगवान के फोटो नही लगाना है।

9- बैडरूम के शीशे कभी खुले नही होना चाहिये

10- पत्नी को ( थं )बीज मंत्र का जप करना है पति को ( खं )बीज मंत्र का जप करन है किसी भी टाइम 

11- पति पत्नी तांबे के बर्तन में जल ग्रहण करें हो सके तो उसमें सोने /चांदी के coins भी डाल के पी सकते है ।

12- श्री गीता के 7 अध्याय के महात्म्य का , नारायण कवच का सायं काल पाठ करें।

13- पति पत्नी कभी नारियल को न तोड़े 

14- पति -पत्नी दोनों बरगद व नारियल का एक वृक्ष लगाये ओर उसका देखभाल भी करे ध्यान रहे इसका फल उन्हें नही खाना है।

15- गणेश विनायक बिठूर मंदिर कानपुर में एक बार उनका परिक्रमा करे व वहा संतान प्राप्ति का संकल्प करें। 

16- वास्तु दोष का भी निवारण करना 

17- पत्नी को दूसरे केंद्र में स्थिर रहना 

नोट- ग्रहण, मेडिकल टेस्ट, को भी साथ मे परार्मश अत्यंत जरूरी है।

अधिक जानकारी के जानकारी के लिए हमे follow करो- आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

https://www.facebook.com/gggicpankaj

https://www.facebook.com/astrosunao/

https://www.sulekha.com/acharya-ashukavi-pankaj-umar-gomti-nagar-lucknow-contact-address

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु

 🌷 *आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु एक प्रयोग सीखे..👩🏻 माताएँ-बहनें रोज स्नान के बाद पार्वती माता का स्मरण करते-करत...