*आइये व्यतिपात योग का लाभ ले*
*21 दिसम्बर 2020 सोमवार को दोपहर 11:53 से 22 दिसम्बर, मंगलवार को दोपहर 12:11 तक व्यतिपात योग है।व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायाम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें