गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

आइये आज धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए

 🌷 * आइये आज  धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 


🔥 *इस अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

आइये मौनी अमावस्या को स्नान क्रिया कला

 🌷 *आइ


ये मौनी अमावस्या को स्नान क्रिया कला* 🌷

🙏🏻 *11 फरवरी 2021 गुरुवार को मौनी अमावस्‍या है उस दिन प्रयाग में स्नान की तिथि है | आप सब प्रयाग तो नहीं जाओगे पर अपने घर पे ही उस दिन स्नान करते समय –* 

🌷 *ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा | ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा |*

🙏🏻 *ये मंत्र बोलकर  उस उबटन को शरीर पर लगाकर स्नान करें तो गंगा स्नान का पुण्य मिलता है | अमावस्या के दिन तो जरुर करें | उस दिन गीता का सातवाँ अध्याय का पाठ करें और भगवान ने धन दिया है तो उस दिन घर में आटे की, बेसन की २ – ४ किलो मिठाई बना ले और गरीब बच्चे-बच्चियों में बाँट आयें, अपने पितरो के नाम दादा, दादी, नानी उनके नाम से बाँट कर आ जायें |*

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

आइये काले घोड़े की नाल से दूर करे अपनी समस्या

 आइये काले घोड़े की नाल से दूर करे अपनी समस्या


ऐसा कहा जाता हैं कि घोड़ा जब लगातार चलते रहता है तो उसके पैर के खुर घिसने लगते है, घोड़े के खुरों को घिसने से बचाने के लिए ही पैर के खुर में अर्धचन्द्र आकार की लोहे की प्लेट लगाई जाती है, कुछ समय बाद जब घोडे के पैर में प्लेट जब घिस जाती है तो इसे बदल दिया जाता है, इस घिसी हुई प्लेट को ही काले घोड़े की नाल कहा जाता है, लेकिन इसे काले घोड़े की नाल तभी कहा जायेगा जबकि यह किसी काले घोड़े के खुर से निकाली गयी हो । काले घोड़े की इस अँगूठी को बनाने में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

1- काले घोड़े की इस लोहे की नाल को शनिवार के दिन ही लेना चाहिए ।

2- लोहे की इस विशेष अँगूठी को बनाना भी शनिवार के दिन ही चाहिए ।

3- जब अँगूठी को बनाया जाये तो ध्यान रखे कि इसको अग्नि में गर्म नहीं करें ।

4- अँगूठी को धारण भी शनिवार के दिन ही करना चाहिए ।

5- इस अँगूठी को दायें हाथ की मध्यमा उंगली में ही धारण करना चाहिए ।

6- घर के सदस्यों में एक से अधिक पर शनि की दशा होने पर घर के मुख्य द्वार के बाहर घोड़े की नाल को शनिवार के दिन गाड़ देना चाहिए ।

7- व्यापार अथवा दुकान में वृद्धि के लिए काले घोड़े की नाल को मुख्य दरवाजे के बहार U आकार में लगाना चाहिए ।

8- बीमारी में सुधार लाने के लिए काले घोड़े की नाल से बनी चार कील, सवा किलों उड़द की दाल एवं एक सूखा नारियल के साथ रखकर स्वयं रोगी के द्वारा बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए ।

9- घोड़े की नाल को तिजोरी में रखने से धन में वृद्धि होने लगती है

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

आइये पढाई में आशातीत लाभ हेतु उपाय करें

 🌷 *आइये पढाई में आशातीत लाभ हेतु उपाय करें* 


👉🏻 *विद्यार्थी अध्ययन-कक्ष में अपने इष्टदेव या गुरुदेव का श्रीविग्रह अथवा स्वस्तिक या ॐकार का चित्र रखें तथा नियमित अध्ययन से पूर्व उसे १०-१५ मिनट अपनी आँखों की सीध में रखकर पलकें गिराये बिना एकटक देखें अर्थात त्राटक करें | इससे पढ़ाई में आशातीत लाभ होता हैं |*

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

7-7 जन्मों की दरिद्रता मिटाने का आसान ज्योतिष उपाय।

 *💰🌹7-7 जन्मों की दरिद्रता मिटाने का आसान ज्योतिष उपाय।


🌀 *सफेद गाय, सफेद बछड़ा या  बछड़ी वाली  उसके दूध की रोज 🍚खीर बना दे l* 

 🌀 *7 सप्ताह 120 माला ओंकार की जप करे l*

🌀☀️ *सूर्य देव को या लक्ष्मी नारायण को खीर का भोग लगाकर, वह खीर प्रसाद रूप में खा लें, ऐसा 7 सप्ताह करें l*

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

आइये सौभाग्य और ऐश्वर्य बढाने हेतु ज्योतिष उपाय करें।

 🌷 *आइये सौभाग्य और ऐश्वर्य बढाने हेतु ज्योतिष उपाय करें।


शुक्रवार के दिन जो लोग अपने जीवन में सुख सौभाग्य और ऐश्वर्य को बढ़ाना चाहे वे शुक्रवार का व्रत करें | व्रत मतलब नमक -मिर्च बिना का भोजन ..खीर आदि खा सकते हैं और श्रीं मंत्र का जप ज्यादा करें |*

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत 

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

हरी ओम

 हरी ओम 

कं - बिज मंत्र का जप करने से मृत्यु के भय का नाश होता है, त्वचारोग व रक्त विकृति में लाभ होता है


मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

 🏡🛌🏻 *आइये घर में कोई लंबे समय से बीमार हो तो ये  करें


❇️  घर में कोई लंबे समय से बीमार हो तो  मंगलवार के दिन से 108 बार एक 📙 तुलसीकृत रामायण की चौपाई है,  वह बोले l

 ❇️ वो बीमार व्यक्ति खुद भी बोल सकता है अथवा उसके लिए कोई संकल्प करके भी बोल सकता है ⤵️

*🌸 दैविक, देहिक, भौतिक तापा*, 

*🌸राम राज्य तीनों नहीं व्यापा*

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

आइये सभी ग्रह दोष की शांति के लिए

 🌷 *आइये सभी ग्रह दोष की शांति के लिए


शिव भगवान की पूजा करें। कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति हो तो दुर्भाग्य का सामना करना पड़ सकता है। किसी एक ग्रह की वजह से भी हमारे कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं। यहां जानिए ज्योतिष शास्त्र के कुछ ऐसे उपाय,जिनसे ग्रहों के दोष दूर होते हैं और बाधाएं दूर हो सकती हैं।*

▶ *सूर्य से संबंधित दोष को दूर करने के लिए शिवलिंग पर पीले फूल अर्पित करना चाहिए ।*

▶ *चंद्र से संबंधित दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।*

▶ *मंगल दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर कुम -कुम और लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए ।*

▶ *बुद्ध संबंधित दोषों से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर बिल्ब पत्र अर्पित करें ।*

▶ *गुरु के दोषों को दूर करने के लिए शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू अर्पित करें।*

▶ *शुक्र के दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर हर रोज जल अर्पित करें ।*

▶ *शनि, राहु और केतु से संबंधित दोषों से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करना चाहिए ।

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत

ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

सुहाग की रक्षा चाहनेवाली महिलाओं के लिए सिद्ध मंत्र तथा 🏡 गृहस्थ में सुख शांति के उपाय

 👩🏻‍🦱🔴🧑🏻 *सुहाग की रक्षा चाहनेवाली महिलाओं के लिए सिद्ध मंत्र तथा 🏡 गृहस्थ में सुख शांति के उपाय

🔴 पार्वती जी को तिलक करें और अपने को भी तिलक करें  और पार्वती जी को नमस्कार करके यह मंत्र जपे ⤵️

 *ॐ ह्रीं गौर्यै नमः

आचार्य आशुकवि पङ्कज ऊमर

अंतराष्ट्रीय शोधार्थी भारत


ज्योतिष गुप्तचर विभाग दिल्ली

आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु

 🌷 *आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु एक प्रयोग सीखे..👩🏻 माताएँ-बहनें रोज स्नान के बाद पार्वती माता का स्मरण करते-करत...