रविवार, 21 जून 2020

ससुराल कष्टों से मुक्ति के लिए 22 ,24 जून अनुष्ठान करें....

👩🏻माताओं/ बहनों के ससुराल में कष्टों को नवरात्रि अंत करे,आइये
👩🏻 *जिन माताओं बहनों को दुःख और कष्ट ज्यादा सताते हैं, वे नवरात्रि के प्रथम दिन (देवी-स्थापना के दिन) दिया जलायें और कुम-कुम से अशोक वृक्ष की पूजा करें ,पूजा करते समय निम्न मंत्र बोलें 
🌷 *“ अशोक शोक शमनो भव सर्वत्र नः कुले "*
*" ASHOK SHOK SHAMNO BHAV SARVATRA NAH KULE "*
🙏🏻 *भविष्योत्तर पुराण के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन इस तरह पूजा करने से माताओ बहनों के कष्टों का जल्दी निवारण होता है l*
👩🏻  *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 2*
🙏🏻  *शुक्ल पक्ष तृतीया (24 जून, बुधवार) के दिन में सिर्फ बिना नमक मिर्च का भोजन करें l (जैसे दूध, रोटी या खीर खा सकते हैं, नमक मिर्च का भोजन अगले दिन ही करें l)*
🌷 • *" ॐ ह्रीं गौरये नमः "*
 *"Om Hreem Goryaye Namah"*
🙏🏻 *मंत्र का जप करते हुए उत्तर दिशा की ओर मुख करके स्वयं को कुम -कुम का तिलक करें l*
🐄 *गाय को चन्दन का तिलक करके गुड़ और रोटी खिलाएं l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु

 🌷 *आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु एक प्रयोग सीखे..👩🏻 माताएँ-बहनें रोज स्नान के बाद पार्वती माता का स्मरण करते-करत...