बुधवार, 29 अप्रैल 2020

नोकरी बाधा, कर्ज, व्यापार में होने वाली बाधा...........

आइये नवरात्रि के सत्तमी तिथि को नोकरी बाधा, कर्ज, व्यापार में होने वाली बाधा को दूर करने के लिये ये जरूर करे , मंगलवार को २ मिनट लगेंगे अगर गन्ने का रस मिल जाय थोडा सा या घर पर निकाल सकते है | वो थोडा रस शिवलिंग पर चढ़ा दिया |
मृत्‍युंजय महादेव त्राहिमाम् शरणागतमं | जन्म मृत्यु जराव्याधि पीड़ितं कर्मबंधनेहि ||
Image may contain: 1 person, text that says "इ्स दो रूपये की चीज से शिव जी इतना प्रसन्न हो सकते है कि..."

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

गणगौर तीज 27 मार्च पे मोक्ष प्राप्त करे ............

आइये गणगौर तीज 27 मार्च पे मोक्ष प्राप्त करे शिवपुराण के अनुसार, लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने से भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है। 
Image may contain: fire and night

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

25 अप्रेल को रात्रि के प्रथम भाग में तृतीया होने से शनिवार को परशुराम जयंती मनाई जाएगी।............

आइये वैशाख शुक्ल द्वीतीयायुक्त तृतीया पर 25 अप्रेल शनिवार को परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) मनाये वहीं 26 अप्रेल रविवार को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) आखातीज मनाई जायेगी
ज्योतिष के अनुसार भगवान परशुराम जयंती वैशाख शुक्ल तृतीया के प्रदोषकाल या रात्रि के प्रथम प्रहर में मनाई जाती है। इस बार 25 अप्रेल को रात्रि के प्रथम भाग में तृतीया होने से शनिवार को परशुराम जयंती मनाई जाएगी।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

आइये वैशाख मास माहात्म्य को सुने......

🌷 *आइये वैशाख मास माहात्म्य को सुने* 🌷
🙏🏻 *वैशाख मास सुख से साध्य, पापरूपी ईंधन को अग्नि की भाँति जलानेवाला, अतिशय पुण्य प्रदान करनेवाला तथा धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष - चारों पुरुषार्थों को देनेवाला है ।
🙏🏻 *देवर्षि नारदजी राजा अम्बरीष से कहते हैं : ‘‘राजन् ! जो वैशाख में सूर्योदय से पहले भगवत्-चिंतन करते हुए पुण्यस्नान करता है, उससे भगवान विष्णु निरंतर प्रीति करते हैं ।
🙏🏻 *पाप तभी तक गरजते हैं जब तक जीव यह पुण्यस्नान नहीं करता ।
🙏🏻 *वैशाख मास में सब तीर्थ आदि देवता बाहर के जल (तीर्थ के अतिरिक्त) में भी सदैव स्थित रहते हैं । सब दानों से जो पुण्य होता है और सब तीर्थों में जो फल होता है, उसीको मनुष्य वैशाख में केवल जलदान करके पा लेता है । यह सब दानों से बढकर हितकारी है ।

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

नवरात्रि की नवमी तिथि माता दुर्गा को अनाज का भोग लगाएं...............

🙏🏻आइये नवरात्रि की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन माता दुर्गा को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं , इससे वैभव व यश मिलता है



बुधवार, 1 अप्रैल 2020

व्यापार वृद्धि के लिए ज्योतिष उपाय करें.................

💰आइये नवरात्री के अष्टमी ,नवमी में व्यापार वृद्धि के लिए ज्योतिष उपाय करें, किसी भी देवी मंदिर में जाकर अपनी गल्तियों के लिए माफी मांगे । माता को पान बीड़ा चढ़ाएं और 9 मीठे पान कन्याओं को दान करें ।

Image may contain: 1 person


आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु

 🌷 *आइये सौभाग्य-रक्षा और सुख-शांति व समृद्धि बढ़ाने हेतु एक प्रयोग सीखे..👩🏻 माताएँ-बहनें रोज स्नान के बाद पार्वती माता का स्मरण करते-करत...