👉🏻 आइये गणगौर तीज पर माँ देवी से संपत्ति और विद्द्या का वास अपने घर में करे देवी भागवत के अनुसार, माता पार्वती का अभिषेक आम अथवा गन्ने के रस से किया जाए तो लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे भक्त का घर छोड़कर कभी नहीं जातीं। वहां संपत्ति और विद्या का वास रहता है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर तीज का उत्सव मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 27 मार्च, शुक्रवार को है। गणगौर उत्सव में मुख्य रूप से माता पार्वती व भगवान शिव का पूजन किया जाता है।भगवान शंकर-माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए इस दिन ये ककर सकते हैं। आचार्य आशुकवि पङ्कज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें